
लोकेशन – रुड़की
रिपोर्टर – अश्वनी उपाध्याय

भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं और अधिवक्ताओं ने रविवार को तहसील परिसर स्थित बूथ संख्या 112 पर आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ के 124वें एपिसोड को एक साथ सुना।


कार्यक्रम का आयोजन भाजपा नेता एवं मानव अधिकार ब्यूरो के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट नवीन कुमार जैन के नेतृत्व में किया गया।

प्रधानमंत्री की बातों को ध्यानपूर्वक सुनने के बाद उपस्थित सभी राष्ट्रभक्तों ने देश के मिसाइल मैन व पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान डॉ. कलाम की तस्वीर पर पुष्पमाला पहनाकर व पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया।


एडवोकेट नवीन कुमार जैन ने इस अवसर पर कहा कि “डॉ. कलाम का जीवन देशभक्ति, विज्ञान, और सादगी का प्रतीक है। उनका व्यक्तित्व आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत है।”

उन्होंने ‘मन की बात’ कार्यक्रम को देश को जागरूक और प्रेरित करने वाला बताया।

कार्यक्रम में उपस्थित अधिवक्ताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रधानमंत्री का संवाद समाज के हर वर्ग को जोड़ने का कार्य कर रहा है और ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से देश की सकारात्मक दिशा तय हो रही है।

