
लोकेशन- रूड़की
रिपोर्टर – प्रिंस शर्मा

देशभर की तरह रुड़की में भी हरियाली तीज का पर्व हर्षोल्लास और पारंपरिक उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर में विभिन्न स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।


देहरादून रोड स्थित एक निजी होटल में नगर निगम पार्षद नीतू शर्मा के द्वारा भव्य हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर निगम मेयर अनीता देवी अग्रवाल रहीं, वहीं समाजसेविका मनीषा बत्रा भी विशेष रूप से उपस्थित रहीं।


कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं ने पारंपरिक वेशभूषा में सज-धज कर हिस्सा लिया और लोकगीतों पर नृत्य कर तीज महोत्सव का आनंद उठाया। मेयर अनीता देवी अग्रवाल और समाजसेविका मनीषा बत्रा ने भी महिलाओं के साथ नृत्य कर कार्यक्रम की रौनक बढ़ाई।



इस अवसर पर मेयर ने कहा, “हरियाली तीज महिलाओं के लिए खास पर्व होता है और आज सभी ने मिलकर बहुत अच्छे ढंग से इसे मनाया। यह हमारी संस्कृति और आपसी सौहार्द का प्रतीक है।”

कार्यक्रम की आयोजक पार्षद नीतू शर्मा ने बताया कि सावन का महीना महिलाओं के लिए खास होता है और तीज का पर्व सौंदर्य, सौभाग्य और उत्सव का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य महिलाओं को एक साथ मिलकर त्योहार की खुशियाँ बांटने का अवसर देना है।


कार्यक्रम में सजने-संवरने की प्रतियोगिता, नृत्य, और मेहंदी डिजाइनिंग जैसी कई रोचक गतिविधियों का आयोजन किया गया। सभी विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया गया।

