चंपावत में पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी, 51 पोलिंग पार्टियां रवाना

चंपावत में पंचायत चुनाव की तैयारियां पूरी, 51 पोलिंग पार्टियां रवाना

स्थान: चंपावत
रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट

जिले में पंचायत चुनाव के द्वितीय चरण का मतदान सोमवार 28 जुलाई को होना है। चुनाव को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से रविवार को चंपावत और बाराकोट ब्लॉक से 51 पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीएम मनीष कुमार के दिशा-निर्देश पर बाराकोट ब्लॉक मुख्यालय से सुबह 8 बजे पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया।

इस दौरान रिटर्निंग ऑफिसर दीप्ती कीर्ति तिवारी और खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) मोनिका पाल की निगरानी में मतदान कर्मियों को आवश्यक सामग्री और निर्देश प्रदान किए गए।

डीएम मनीष कुमार ने मतदान दलों को चुनाव ड्यूटी में पूर्ण सतर्कता बरतने की हिदायत दी और कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रशासन पंचायत चुनाव को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को प्रतिबद्ध है।

खंड विकास अधिकारी मोनिका पाल ने जानकारी दी कि मानसून को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उन्होंने बताया कि कई पोलिंग पार्टियां अपने-अपने केंद्रों पर पहुंच चुकी हैं और शेष टीमें शाम तक निर्धारित स्थानों पर पहुंच जाएंगी।

पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के दौरान एसडीएम लोहाघाट नीतू डांगर सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे। चुनाव ड्यूटी को लेकर मतदान कर्मियों में विशेष उत्साह देखने को मिला।

जिले भर में शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं। प्रशासन ने मतदाताओं से अपील की है कि वे निर्भय होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।