रुड़की: 75% से अधिक अंक लाने वाले 450 छात्रों को मिलेगा “माता धीरवती शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार”

रुड़की: 75% से अधिक अंक लाने वाले 450 छात्रों को मिलेगा “माता धीरवती शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार”

रूडकी

कला शिक्षक मंच की ओर से 26 जुलाई को नगर निगम रुड़की के सभागार में राजकीय विद्यालयों के होनहार छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा।

इस संबंध में मंच ने मोहनपुरा स्थित एक होटल में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी साझा की।

मंच के संयोजक सुखदेव सैनी ने बताया कि इस समारोह में उन छात्र-छात्राओं को “माता धीरवती शैक्षिक उत्कृष्टता पुरस्कार” से सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. मुकुल कुमार सती और मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार कमलेश कुमार गुप्ता होंगे, जो बच्चों को पुरस्कार प्रदान करेंगे।

सह-संयोजक विकास कुमार शर्मा ने बताया कि इस वर्ष लगभग 450 छात्र-छात्राओं को इस सम्मान से नवाजा जाएगा।

उन्होंने बताया कि पिछले 8 वर्षों से यह कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है और भविष्य में भी इसे जारी रखने की योजना है।

कार्यक्रम का उद्देश्य मेधावी छात्रों का उत्साहवर्धन करना और उन्हें आगे बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित करना है। स्थानीय शिक्षा जगत ने कला शिक्षक मंच की इस पहल की सराहना की है।