
स्थान: चंपावत
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट
जनपद चंपावत में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2025 के प्रथम चरण का मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित ढंग से सम्पन्न हुआ। मतदान के बाद पोलिंग पार्टियां सुरक्षित रूप से संबंधित कलेक्शन सेंटरों पर पहुंच रही हैं।


पाटी विकास खंड में मौलनाजाख देवीधुरा न्याय पंचायत की पोलिंग पार्टी सबसे पहले कलेक्शन सेंटर पहुंची, जबकि लोहाघाट विकास खंड में कनेड़ी क्षेत्र से पहली पोलिंग पार्टी ने वापसी की। धीरे-धीरे अन्य पोलिंग टीमें भी लौट रही हैं और निर्वाचन सामग्री व बैलेट बॉक्सों को कलेक्शन सेंटरों में जमा किया जा रहा है।


प्रशासन की सख्त निगरानी में ये बैलेट बॉक्स सुरक्षा मानकों के अनुरूप स्ट्रॉन्ग रूम में सुरक्षित रूप से रखे और सील किए जा रहे हैं।


लोहाघाट में निर्वाचन प्रेक्षक त्रिलोक सिंह मर्तोलिया, जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) मनीष कुमार, तथा मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी.एस. खाती की मौजूदगी में स्ट्रॉन्ग रूम में बैलेट बॉक्सों को रखा गया और सील की प्रक्रिया सम्पन्न की गई।

वहीं, पाटी विकास खंड में अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा की निगरानी में यह प्रक्रिया पूरी की जा रही है।

जिलाधिकारी मनीष कुमार ने जानकारी दी कि ये सील किए गए बैलेट बॉक्स केवल मतगणना के दिन ही खोले जाएंगे। उन्होंने शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में सहयोग देने के लिए मतदाताओं, चुनाव कार्मिकों, सुरक्षा बलों और मीडिया प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया।

उन्होंने कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव कराना है, जिसमें जनसहयोग की भूमिका सराहनीय रही है।

