कंचन नाले में उफान से बद्रीनाथ हाईवे पर यातायात बाधित, तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी

कंचन नाले में उफान से बद्रीनाथ हाईवे पर यातायात बाधित, तीर्थयात्रियों को भारी परेशानी

लोकेशन – कंचन नाला, बद्रीनाथ धाम
रिपोर्टर – संजय कुंवर

चमोली जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर स्थित कंचन नाले में अचानक जलस्तर बढ़ने से सोमवार को अफरातफरी का माहौल बन गया। बदरीपुरी से कुछ पहले यह नाला उफान पर आ गया, जिससे हाईवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और तीर्थयात्रियों को घंटों इंतजार करना पड़ा।

तीर्थयात्रियों को झेलनी पड़ी दिक्कतें

बद्रीनाथ धाम की ओर जा रहे श्रद्धालु और स्थानीय लोग कई घंटे तक कंचन नाले के पास फंसे रहे। खास तौर पर दो पहिया वाहनों को पार कराने में खासी मशक्कत करनी पड़ी

कुछ बाइक सवारों को तो स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से सुरक्षित निकाला गया

प्रशासन रहा मुस्तैद

मौके पर तैनात यातायात पुलिस और SDRF की टीमों ने स्थिति को संभाला। जैसे ही पानी का स्तर कुछ कम हुआ, प्रशासन ने वाहनों को धीरे-धीरे निकालना शुरू किया। करीब दो घंटे की रुकावट के बाद हाईवे पर यातायात सुचारु हो पाया

यात्रा फिलहाल सामान्य

हालांकि घटना ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं, फिलहाल प्रशासन की निगरानी में बद्रीनाथ यात्रा सामान्य रूप से जारी है। यात्रियों से अपील की गई है कि वे मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करें और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।