
स्थान : गदरपुर /दिनेशपुर
रिपोर्टर : रिजवान अली

रिश्तों को झकझोर देने वाली एक दर्दनाक घटना दिनेशपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर नंबर-1 से सामने आई है, जहां एक बेटे ने अपने ही पिता की कुल्हाड़ी से बेरहमी से हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि वारदात से पहले दोनों के बीच शराब के नशे में विवाद हुआ था।


घटना बुधवार देर रात की है। नशे में धुत बेटे ने गुस्से में आकर अपने पिता पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पिता को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।


सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी बेटे को पुलिस ने मौके से ही हिरासत में ले लिया है।



शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद और नशे को घटना की वजह बताया जा रहा है।


थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की गहन जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पूरे क्षेत्र में इस वारदात से सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों ने घटना पर गहरा दुख जताया है।


