
रिपोर्टर : संजय कुंवर,
स्थान : ज्योतिर्मठ (चमोली)

ज्योतिर्मठ के लोअर बाजार स्थित पौराणिक श्री नव दुर्गा मंदिर में सायंकालीन आरती को अब प्रतिदिन भव्य रूप में आयोजित किया जाएगा। इस शुभ आरंभ का आयोजन आज बड़े धूमधाम से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय श्रद्धालु, हक-हकूकधारी, जनप्रतिनिधि और अन्य भक्तों ने भाग लिया।


आरती में विशेष रूप से उपस्थित थे श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के उपाध्यक्ष माननीय ऋषि प्रसाद सती, जिनके सान्निध्य में यह भव्य आयोजन संपन्न हुआ। रैंकवाल पंचायत के हक-हकूकधारियों और देव पूजाई समिति ज्योतिर्मठ द्वारा इस आयोजन की अगुवाई की गई।


कार्यक्रम के दौरान मां नव दुर्गा के दर्शन और आरती पूजन के माध्यम से श्रद्धालुओं ने पुण्य लाभ अर्जित किया। मंदिर परिसर भक्ति गीतों, घंटियों और दीपमालाओं से सराबोर रहा, जिससे वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा।

इस भव्य आरती आयोजन की प्रेरणा उस राज्यव्यापी अभियान से मिली है, जिसे उत्तराखंड सरकार द्वारा राज्य के प्राचीन मंदिरों को सांस्कृतिक केंद्रों के रूप में विकसित करने के उद्देश्य से चलाया जा रहा है। इस क्रम में प्रत्येक मंदिर में नित्य आरती और धार्मिक गतिविधियों को सशक्त और आकर्षक रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है।


माननीय ऋषि प्रसाद सती ने इस अवसर पर कहा, “उत्तराखंड देवभूमि है, यहां के प्रत्येक मंदिर हमारी आस्था और संस्कृति के प्रतीक हैं। सरकार का प्रयास है कि इन धार्मिक स्थलों को न केवल आध्यात्मिक केंद्र बनाया जाए, बल्कि पर्यटन के दृष्टिकोण से भी विकसित किया जाए।”

इस शुभ शुरुआत के साथ ही नव दुर्गा मंदिर में अब प्रतिदिन सायंकाल भव्य आरती का आयोजन होगा, जिसमें स्थानीय निवासियों और श्रद्धालुओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी।

