
स्थान – बाजपुर
रिपोर्टर – भूपेंद्र सिंह पन्नू
ग्राम पंचायत मुंडिया कलां में प्रधान पद के चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज़ हैं और इस मुकाबले में लियाकत अली का नाम मतदाताओं की जुबां पर छाया हुआ है। क्षेत्रीय राजनीति में प्रभावशाली छवि बना चुके लियाकत अली लगातार जनसमर्थन बटोरते हुए निर्विरोध बढ़त की ओर अग्रसर हैं।


वहीं, निवर्तमान प्रधान पद पर कार्यरत लियाकत अली की पुत्रवधु नेहा परवीन (पत्नी आमिर खान) भी चुनाव प्रचार में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। वे घर-घर जाकर ग्रामीणों से संपर्क साध रही हैं और विकास कार्यों के नाम पर समर्थन मांग रही हैं।


जनसंपर्क में उमड़ रहा समर्थन
ग्रामीण इलाकों में जनसंपर्क के दौरान लियाकत अली का भव्य स्वागत किया जा रहा है। लोग उन्हें पहले से किए गए विकास कार्यों के लिए सराहना दे रहे हैं और आने वाले समय में चहुँमुखी विकास के वादे पर भरोसा जता रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि लियाकत अली ने गांव में सड़क, पानी, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर किया है, जिसके चलते उन्हें दोबारा मौका मिलना चाहिए।



24 जुलाई को होगा फैसला
ग्राम पंचायत चुनाव के तहत 24 जुलाई को मतदान होना है, और उससे पहले प्रचार अपने चरम पर है। लेकिन जिस तरह से हर वर्ग—युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक—का झुकाव लियाकत अली की ओर देखा जा रहा है, उससे स्पष्ट है कि उनका पलड़ा इस बार भी भारी है।


