सड़कों पर फूटा शिवभक्तों का गुस्सा, कांवड़ रखकर किया हाईवे जाम

सड़कों पर फूटा शिवभक्तों का गुस्सा, कांवड़ रखकर किया हाईवे जाम

प्रशासन से नाराज़ कांवड़ियों ने कहा – “सुविधा नहीं, सेवा नहीं, तो यात्रा कैसे करें?”

हरिद्वार | 12 जुलाई 2025
कांवड़ यात्रा के दौरान हरिद्वार में आज शिवभक्तों का गुस्सा सड़कों पर फूट पड़ा। नाराज़ कांवड़ियों ने रोड डिविजन और प्रशासन के खिलाफ जमकर विरोध जताया और कांवड़ रखकर मुख्य हाईवे पर जाम लगा दिया। “बोल बम” के जयकारों के बीच शिवभक्तों ने जमीन पर बैठकर प्रशासन की अव्यवस्थाओं पर नाराज़गी जताई।

क्या है कांवड़ियों की शिकायत?

कांवड़ियों का कहना है कि उन्हें जिन वैकल्पिक मार्गों से यात्रा करने को मजबूर किया जा रहा है, वहां न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और न ही छाया या विश्राम की जगह। कई किलोमीटर की दूरी तय करने के बावजूद सुविधाओं का अभाव देख कर श्रद्धालुओं में आक्रोश बढ़ गया।

एक कांवड़ यात्री ने कहा:
“हम आस्था के साथ चल रहे हैं, लेकिन प्रशासन हमें भटकने पर मजबूर कर रहा है। ये यात्रा तपस्या है, लेकिन सरकार ने इसे पीड़ा बना दिया है।”

यातायात हुआ पूरी तरह ठप

हाईवे पर बैठे श्रद्धालुओं के कारण यातायात पूरी तरह से ठप हो गया है। वाहन कई किलोमीटर लंबी कतार में फंसे हैं और गर्मी व उमस के बीच हालात बिगड़ते जा रहे हैं।

प्रशासन मौके पर मौजूद

सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और कांवड़ियों को शांत करने की कोशिश की जा रही है। जिला प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि संबंधित विभाग को निर्देशित किया गया है और जल्द ही पेयजल, शौचालय एवं छाया की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

क्या बोले अधिकारी?

“श्रद्धालुओं की समस्याएं वाजिब हैं, हमने जल संस्थान और लोक निर्माण विभाग को तत्काल व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए हैं।”