
रिपोर्टर- संजय जोशी
स्थान – रानीखेत
आईएफआईवीआई (International France Volunteers in India) परियोजना के अंतर्गत सर्विस सिविक की सफलता पूर्वक पूर्णता के उपरांत रानीखेत निवासी रितिका पांडे को नई दिल्ली स्थित फ्रांस दूतावास में आयोजित समापन समारोह में सम्मानित किया गया।


समारोह में भारत में फ्रांस के राजदूत थिएरी माथू एवं कार्यकारी निदेशक यान डेलुनाय द्वारा रितिका सहित विभिन्न राज्यों से आए फ्रांस वॉलंटियर्स को प्रमाणपत्र एवं प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन 7 जुलाई, सोमवार को हुआ, जिसमें सभी वॉलंटियर्स ने अपने अनुभव साझा किए। इसके उपरांत रात्रिभोज का भी आयोजन किया गया।

सात माह फ्रांस में निभाया इंटरनेशनल वॉलंटियर का दायित्व
रितिका को फ्रांस सरकार द्वारा पूर्ण वित्तीय सहायता के साथ सितंबर 2024 से मार्च 2025 तक सात माह के लिए वॉलंटियर के रूप में चुना गया था। इस दौरान उन्होंने फ्रांस के ऑक क्षेत्र के गेर्स स्थित एक प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया।


उन्होंने खाद्य नवाचार, अंतर-सांस्कृतिक संवाद और भाषाई आदान-प्रदान (अंग्रेजी, हिंदी व फ्रेंच) जैसे पहलुओं पर कार्य करते हुए भारत-फ्रांस के बीच अंतरराष्ट्रीय गतिशीलता को बढ़ावा देने में अहम योगदान दिया।
शिक्षा पृष्ठभूमि
रितिका पांडे ने अपनी स्नातक की पढ़ाई जी.बी. पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय से बीटेक (फूड टेक्नोलॉजी) में पूरी की है।

उनकी यह उपलब्धि न केवल उत्तराखंड, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय है, जो यह दर्शाता है कि युवा किस प्रकार से वैश्विक मंचों पर अपनी प्रभावशाली उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।


