
रिपोर्ट – मो. तनवीर अंसारी
रुद्रपुर/भंगा,
उधम सिंह नगर जिले की निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष रेनू गंगवार ने एक बार फिर भंगा सीट से जिला पंचायत चुनाव में ताल ठोंकी है। उल्लेखनीय है कि यह सीट पिछले 20 वर्षों से गंगवार परिवार के कब्जे में रही है, और इस बार भी भारी जनसमर्थन के संकेत मिल रहे हैं।


बीते रोज देर शाम, गंगवार फार्म हाउस में आयोजित जनसभा में हजारों की संख्या में क्षेत्रीय नागरिक शामिल हुए। इस मौके पर लोगों ने रेनू गंगवार को विजयी बनाने का संकल्प लिया। जनसभा में रेनू गंगवार के पति डॉ. सुरेश गंगवार ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि,
“आज कुछ प्रत्याशी अमर्यादित भाषा का प्रयोग कर रहे हैं और बरसाती मेंढकों की तरह चुनाव आते ही क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं।”

उन्होंने कहा कि,
“ये लोग आ नहीं रहे, भेजे जा रहे हैं। उन्हें क्षेत्र की समस्याओं की कोई जानकारी नहीं है। ऐसे प्रत्याशी सिर्फ चुनावी मौसम में नजर आते हैं।”

अन्य प्रत्याशियों पर तीखा हमला
डॉ. सुरेश गंगवार ने सभा में यह भी आरोप लगाया कि कुछ प्रत्याशी गंगवार परिवार के खिलाफ अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जो क्षेत्र की राजनीति को दूषित करने का प्रयास है। उन्होंने चेताया कि
“विरोध लोकतांत्रिक अधिकार है, लेकिन भाषा की मर्यादा बनाकर रखें।”

उन्होंने कहा कि पूर्व वक्फ बोर्ड अध्यक्ष की पुत्रवधू भी मैदान में हैं,
“जिन्होंने ना तो कभी क्षेत्र को देखा, ना ही कोई योगदान दिया। 25 वर्ष पूर्व जब उनकी सास चुनाव जीती थीं, तो क्षेत्र में एक ईंट तक नहीं लगाई गई थी।”
विरोधियों को पारिवारिक सलाह
डॉ. गंगवार ने भावनात्मक अंदाज में कहा कि चुनाव लड़ रही शिवानी गंगवार को वह अपनी छोटी बहन की तरह मानते हैं और उनसे भी मर्यादा में रहने की अपील करते हैं।
वहीं, भंगा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहीं राजकुमारी ने भी रेनू गंगवार के समर्थन में अपना नामांकन वापस ले लिया है, जिसे गंगवार परिवार के लिए बड़ी रणनीतिक सफलता माना जा रहा है।




20 साल से साथ खड़ी जनता, बोले – जनता ही भगवान है
सभा के अंत में डॉ. सुरेश गंगवार ने कहा:
“हमारी जीत न किसी नेता पर निर्भर है, न किसी दल पर — हमारी ताकत है क्षेत्र की वो जनता, जो बीते दो दशकों से हमारे साथ खड़ी है। जनता ही हमारे लिए भगवान समान है।”


