
रिपोर्टर – संजय जोशी
रानीखेत
सावन माह की शुरुआत के साथ ही रानीखेत नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से कांवड़िए गंगाजल लेने हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं।

शिवभक्ति में सराबोर भोले भक्तों ने रवाना होने से पूर्व स्थानीय शिव मंदिरों में पूजा-अर्चना की और वरिष्ठजनों का आशीर्वाद लेकर “बोल बम” के जयघोष के साथ यात्रा प्रारंभ की।


स्थानीय श्रद्धालु गौरव ने जानकारी दी कि कांवड़ियों का एक संगठित दल हरिद्वार से पवित्र गंगाजल लाने के लिए रवाना हो गया है,

जिसे वे अपने गांव-नगर के शिवालयों में जलाभिषेक के लिए लाएंगे।



नगर के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भीड़ रही और चारों ओर हर-हर महादेव के उद्घोष सुनाई देते रहे। कांवड़ियों के इस उत्साह और श्रद्धा ने सावन के माहौल को भक्तिमय बना दिया है।


