देहरादून में बनेगा बीसीसीआई का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, 30 हजार दर्शकों की होगी क्षमता

देहरादून में बनेगा बीसीसीआई का इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, 30 हजार दर्शकों की होगी क्षमता

उत्तराखंड के खेल इतिहास में एक और बड़ा अध्याय जुड़ने जा रहा है। बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) अब देहरादून के दुधली गांव में अपना इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का क्रिकेट स्टेडियम बनाने जा रही है। इसके लिए उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन (CAU) और बीसीसीआई की टीमों ने जमीन का चयन कर लिया है। आगामी एक वर्ष में इस स्टेडियम को पूरी तरह से तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है।

50 बीघा भूमि पर बनेगा भव्य स्टेडियम

उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव माहिम वर्मा ने जानकारी दी कि बीसीसीआई के पिच क्यूरेटर आशीष भौमिक ने हाल ही में प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया और निर्माण की संभावनाओं का आकलन किया। यह स्टेडियम लगभग 50 बीघा भूमि पर बनाया जाएगा और इसकी बैठने की क्षमता 30,000 दर्शकों की होगी।

उत्तराखंड में तीसरा इंटरनेशनल स्टैंडर्ड का स्टेडियम

इससे पहले देहरादून में राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम और अभिमन्यु क्रिकेट स्टेडियम पहले से मौजूद हैं, लेकिन अब उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन खुद का स्टेडियम बनाने जा रही है, जिससे राज्य को बीसीसीआई के डोमेस्टिक टूर्नामेंट और भविष्य में आईपीएल एवं इंटरनेशनल मैचों की मेज़बानी मिलने की संभावना बढ़ेगी।

बीसीसीआई की तकनीकी बाधाओं को मिलेगा समाधान

माहिम वर्मा ने बताया कि वर्तमान में बीसीसीआई, देहरादून स्थित राजकीय स्टेडियम का उपयोग नहीं कर पा रही है क्योंकि उसमें कुछ तकनीकी समस्याएं हैं। उन्होंने कहा, “यदि उत्तराखंड के पास अपना मान्यता प्राप्त ग्राउंड होता, तो आज हम आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय मैचों की मेजबानी कर रहे होते।”

निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से होगा

उन्होंने बताया कि स्टेडियम के निर्माण को दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में ग्राउंड, ड्रेसिंग रूम, पिच और बेसिक ढांचा तैयार किया जाएगा। दूसरे चरण में क्लब हाउस, प्रेस बॉक्स, VIP गैलरी और अन्य सुविधाएं जोड़ी जाएंगी। बीसीसीआई के वेंडर और आर्किटेक्ट जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंपकर निर्माण कार्य शुरू करेंगे।

भविष्य की योजना

CAU का लक्ष्य है कि अगले घरेलू सीजन से पहले यह ग्राउंड मैचों के आयोजन के लिए तैयार हो जाए। माहिम वर्मा ने उम्मीद जताई कि इस ग्राउंड के तैयार हो जाने के बाद उत्तराखंड को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट मिल सकेंगे।


मुख्य बिंदु:

  • स्थान: दुधली गांव, देहरादून
  • क्षेत्रफल: 50 बीघा
  • दर्शक क्षमता: 30,000
  • निर्माण अवधि: 1 वर्ष
  • निर्माण लागत: अनुमानित ₹2.5–3 करोड़ (प्रारंभिक चरण)
  • उद्देश्य: डोमेस्टिक टूर्नामेंट की मेज़बानी और भविष्य में IPL/इंटरनेशनल मैचों की तैयारी