
स्थान गदरपुर
रिपोर्टर रिजवान अली
भारत विकास परिषद की गदरपुर शाखा द्वारा अपने स्थापना दिवस के अवसर पर भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी गदरपुर के सहयोग से एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।


शिविर का शुभारंभ प्रांतीय संगठन मंत्री रविंद्र बजाज, शाखा अध्यक्ष राजीव ग्रोवर एवं सचिव डॉ. सोनू विश्वास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया।


रक्त एकत्रण का कार्य शहीद उधम सिंह रक्तकोष, रुद्रपुर की टीम द्वारा किया गया। तकनीशियन प्रशांत सक्सैना, शारिक मलिक, सोनाली मौर्य और तनु कौर ने शिविर में सेवाएं दीं। इस अवसर पर कुल 30 महादानियों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।


शिविर में मुख्य रूप से रविंद्र बजाज, राजीव ग्रोवर, डॉ. सोनू विश्वास, डॉ. विनीता अरोड़ा, महिला सहयोगिका अंजु भुड्डी, राकेश भुड्डी, पालिका अध्यक्ष मिंटू गुम्बर, दीपक सुधा, दीपक बेहड़, डॉ. अजय श्रीवास्तव,


डॉ. अरविंद धवन, विनोद चुग, डॉ. ललित मालिक, संजय अरोड़ा, सतीश बत्रा, प्रदीप भुड्डी, परविंदर सिंह (गब्बर), हनुमंत भुड्डी, विकास अरोड़ा, बंटी छावड़ा, प्रमोद बजाज, गौरव मदान, भगवानदास गुप्ता आदि गणमान्यजन उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में सभी रक्तदाताओं को सम्मानित किया गया और आयोजकों ने शिविर की सफलता के लिए सभी का आभार जताया।

