
लोकेशन…..लक्सर
रिपोर्टर…..रामगोपाल
लक्सर तहसील के डेरियो गांव के जंगलों में गुलदार और उसके शावक की मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया है। बीते एक सप्ताह से ग्रामीणों ने गुलदार को गांव से सटे नदी किनारे के खेतों और जंगल में घूमते हुए देखा है। अब गुलदार के साथ एक शावक के दिखने से स्थिति और भी संवेदनशील हो गई है।



ग्रामीणों ने वन विभाग को दी सूचना
गुलदार की लगातार आवाजाही से परेशान ग्रामीणों ने वन विभाग को इस संबंध में सूचित किया, जिसके बाद वन विभाग की टीम हरकत में आ गई है। विभागीय अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण शुरू कर दिया है और क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।


वन विभाग ने दी सावधानी बरतने की सलाह
वन विभाग ने ग्रामीणों को जंगल की ओर अकेले न जाने, रात्रि समय खेतों में न रुकने और पशुओं को खुला न छोड़ने की सलाह दी है। अधिकारियों ने कहा है कि गुलदार स्वाभाविक रूप से आक्रामक नहीं होता, लेकिन शावक के साथ होने पर वह अधिक रक्षात्मक हो सकता है, जिससे किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ या नजदीकी से मानव-वन्यजीव संघर्ष की आशंका बनी रहती है।


फिलहाल कोई जनहानि नहीं
हालांकि अब तक किसी भी प्रकार की जनहानि या हमले की सूचना नहीं मिली है, लेकिन ग्रामीण भयभीत हैं और रात में गश्त बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। वन विभाग की टीम ने कैमरा ट्रैप लगाने और ट्रैकिंग के जरिए गुलदार की मूवमेंट पर नजर रखने की बात कही है।

प्रशासन से भी सहयोग की मांग
ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन से क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती और वन विभाग द्वारा तत्काल पिंजरा लगाने की मांग की है, ताकि गुलदार को पकड़कर आबादी क्षेत्र से दूर जंगल में छोड़ा जा सके।

वन विभाग की टीमों के अनुसार, स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है और जरूरत पड़ने पर गुलदार को सुरक्षित ढंग से पकड़ने की कार्रवाई की जाएगी।

