शातिर इनामी साइबर ठग गिरफ्तार: आमजन को डराकर की थी ₹16.35 लाख की ठगी

शातिर इनामी साइबर ठग गिरफ्तार: आमजन को डराकर की थी ₹16.35 लाख की ठगी

टॉप पौड़ी
रिपोर्ट जय ममगाई

आमजन को डरा धमकाकर लाखों की साइबर ठगी करने वाले शातिर अपराधी साजिद खान (20 वर्ष) को कोटद्वार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पर ₹10,000 का इनाम घोषित था और वह लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।

केस नं. 1: महिला को बच्चों की हत्या की धमकी देकर ठगी

दिनांक 6 फरवरी 2025 को कोटद्वार निवासी आरती बेलवाल ने कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 अगस्त 2024 को उन्हें एक व्हाट्सएप कॉल आया, जिसमें कॉलर ने उनके पति और बच्चों को जान से मारने की धमकी दी। कॉलर ने कई दिनों तक लगातार डराया-धमकाया और पैसों की मांग की। भयभीत होकर महिला ने अपने गहने बेचकर तथा अन्य स्रोतों से पैसे जुटाकर कुल ₹6,90,000 कॉलर को यूपीआई व बैंक खाते के माध्यम से भेज दिए।

केस नं. 2: युवक को विदेश में कार्यरत भाई का वीजा रद्द होने का डर दिखाया

बालासौढ, कोटद्वार निवासी गणेश चौधरी ने शिकायत दी कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें बताया कि उनके भाई का विदेश में वीजा समाप्त हो गया है। वीजा रद्द होने और कानूनी कार्रवाई की धमकी देकर उनसे ₹9,45,000 की ठगी की गई।

इन दोनों मामलों में कोटद्वार कोतवाली में क्रमशः

  • मुकदमा सं. 50/2025, धारा 314(4), 308(5) बीएनएस
  • मुकदमा सं. 138/2025, धारा 318(4) बीएनएस
    के तहत अभियोग पंजीकृत किए गए।

एक ही गैंग से जुड़े दोनों मामले

पुलिस जांच में पता चला कि दोनों ठगी की घटनाएं एक ही साइबर ठग गिरोह द्वारा की गई हैं। जांच में साइबर खातों की जानकारी व कॉल डिटेल्स से आरोपी की पहचान साजिद खान पुत्र तय्यब खान, निवासी पुरनिया, थाना पश्चिम चंपारण, बेतिया, बिहार के रूप में हुई।

शातिराना तरीके से बदलता रहा ठिकाने, अंततः गिरफ्त में आया

आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी श्री लोकेश्वर सिंह ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए और ₹10,000 का ईनाम घोषित किया। पुलिस टीम के सतत प्रयासों से साजिद खान को 24 जून 2025 को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:

  • उपनिरीक्षक राजविक्रम सिंह
  • अपर उपनिरीक्षक दीपक अरोड़ा
  • मुख्य आरक्षी करण कुमार
  • मुख्य आरक्षी सतेन्द्र कुमार