
लोकेशन – रानीखेत
रिपोर्ट – संजय जोशी
नगर के प्रसिद्ध श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर परिसर में इन दिनों श्रीमद्भागवत कथा का भव्य आयोजन श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में जारी है।


कथा को सुनने के लिए दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रतिदिन मंदिर परिसर में पहुंच रहे हैं।


इस दिव्य आयोजन में प्रयागराज से पधारे श्री वल्लभाचार्य जी महाराज द्वारा रुक्मणि विवाह, सुदामा चरित्र, और परीक्षित मोक्ष जैसे भावपूर्ण प्रसंगों का अत्यंत रोचक और भावविभोर कर देने वाला वर्णन किया जा रहा है। उनकी मधुर वाणी और गूंजते भक्ति गीतों से वातावरण भक्तिमय हो गया है।



कथा श्रीराम मंदिर के मौनीजी महाराज के सानिध्य में संपन्न हो रही है। कथा के पश्चात संध्या आरती और प्रसाद वितरण किया जा रहा है, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालु भाग ले रहे हैं।


विशेष आयोजन:
27 जून को कथा की पूर्णाहुति के साथ हवन-यज्ञ का आयोजन किया जाएगा, जिसके पश्चात भंडारे का आयोजन होगा। आयोजकों ने सभी श्रद्धालुओं से कार्यक्रम में सम्मिलित होकर धर्म लाभ अर्जित करने की अपील की है।

मंदिर समिति और स्थानीय स्वयंसेवकों की ओर से श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं। आयोजक मंडल ने यह भी बताया कि यह कथा न केवल धार्मिक भाव को जाग्रत कर रही है, बल्कि समाज में सद्भाव, भक्ति और संस्कारों को भी सुदृढ़ कर रही है।

