भू बैकुंठ बद्रीनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, अब तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

भू बैकुंठ बद्रीनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, अब तक 10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

लोकेशन-बद्रीनाथ धाम
संजय कुंवर

भू बैकुंठ कहे जाने वाले पावन श्री बद्रीनाथ धाम में इन दिनों श्रद्धा और आस्था का सैलाब उमड़ रहा है। आज सुबह से ही धाम में मौसम अत्यंत खुशनुमा बना हुआ है। चटक धूप के बीच तीर्थयात्रियों का कारवां भगवान श्री बदरी विशाल जी के दर्शन हेतु उमड़ पड़ा।

स्थानीय प्रशासन की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कपाट खुलने से लेकर अब तक करीब 10 लाख 2 हजार श्रद्धालु श्री हरि नारायण प्रभु के दर्शन का पुण्य लाभ प्राप्त कर चुके हैं। यात्रा पूरी तरह से व्यवस्थित और सुगमता से संचालित हो रही है।

धाम में अलकनंदा नदी का जल स्तर भी अब सामान्य हो चला है, जिससे यात्रियों को मार्ग में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ रहा है। तीर्थयात्री न केवल बदरीनाथ मंदिर में दर्शन कर रहे हैं, बल्कि आसपास के रमणीक स्थलों की ओर भी बड़ी संख्या में जा रहे हैं।

देश का पहला ऋतु प्रवासी पर्यटन गांव माणा, पौराणिक भीम पुल, व्यास गुफा, सरस्वती गंगा, केशव प्रयाग जैसे दिव्य स्थलों की ओर श्रद्धालु आकर्षित हो रहे हैं। विशेष रूप से माणा गांव, जिसे अब “मणि भद्र पुर माणा” के नाम से जाना जाता है, तीर्थ और पर्यटन दोनों दृष्टियों से महत्वपूर्ण बन चुका है।

प्रशासन और तीर्थ ट्रस्ट की ओर से तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं। सुरक्षा, स्वास्थ्य सेवा और मार्गदर्शन के लिए टीमों को तैनात किया गया है।

बद्रीनाथ धाम में आस्था की यह अद्भुत झलक ना केवल धार्मिक भावना को दर्शाती है, बल्कि उत्तराखंड के पर्यटन क्षेत्र के लिए भी उत्साहवर्धक संकेत है।