
हरिद्वार
नगर पालिका शिवालिक नगर के चेयरमैन राजीव शर्मा पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। सोमवार को निर्दलीय सभासद अमरदीप सिंह के नेतृत्व में दर्जनों समर्थकों ने शिवालिक नगर चौक पर इकट्ठा होकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने चेयरमैन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए फर्जी टेंडर और भुगतान घोटाले की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की।


प्रदर्शन के दौरान जैसे ही लोग पालिका कार्यालय की ओर बढ़ने लगे, मौके पर मौजूद पुलिस बल ने उन्हें रोक दिया और स्थिति को नियंत्रण में किया। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन लोगों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला।


सभासद अमरदीप सिंह ने आरोप लगाया कि नगर पालिका द्वारा फर्जी मरम्मत कार्यों के नाम पर टेंडर जारी किए जा रहे हैं, और बिना किसी कार्य के भुगतान भी कर दिया जा रहा है।


उन्होंने यह भी दावा किया कि कई मामलों में जालसाजी से टेंडर प्रक्रिया पूरी की गई और पैसों का दुरुपयोग हुआ है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यह केवल एक व्यक्ति का विरोध नहीं, बल्कि जनता के पैसों की लूट का विरोध है। उन्होंने पूरे मामले की विशेष जांच दल (SIT) से निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

फिलहाल नगर पालिका चेयरमैन राजीव शर्मा की ओर से इस पूरे मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। प्रशासन ने प्रदर्शन पर नजर बनाए रखने और मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों तक भेजने की बात कही है।

