अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लक्सर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए योग शिविर

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर लक्सर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर आयोजित हुए योग शिविर

लोकेशन-लक्सर
रिपोर्ट-रामगोपाल

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर लक्सर क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर योग शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों, नागरिकों और योग प्रेमियों ने भाग लेकर योगाभ्यास किया और स्वस्थ जीवन के प्रति संकल्प लिया।

जगदंबिनी पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं ने सीखे योग के गुर
जगदंबिनी पब्लिक स्कूल, लक्सर में आयोजित योग शिविर में योग शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को विभिन्न योगासन और प्राणायाम सिखाए। इस अवसर पर विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मीनू शर्मा ने कहा, “योग भारत की प्राचीन परंपरा और सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा है। यह केवल व्यायाम नहीं, बल्कि शरीर, मन और आत्मा को जोड़ने वाली एक संपूर्ण विद्या है।”

दीप बैंक्वेट हॉल में नागरिकों ने किया सामूहिक योगाभ्यास
वहीं लक्सर के दीप बैंक्वेट हॉल में आयोजित योग शिविर में क्षेत्र के अनेक नागरिकों ने भाग लिया। योग प्रशिक्षकों ने लोगों को बताया कि विश्व में योग के प्रचार-प्रसार हेतु अनेक योगगुरु सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने आह्वान किया कि हर व्यक्ति को नियमित रूप से योग अपनाना चाहिए ताकि तन और मन दोनों स्वस्थ रहें।

प्रदूषण से बचाव के लिए योग आवश्यक: प्रशिक्षक सोनम
योग प्रशिक्षक सोनम ने अपने संबोधन में कहा, “अपने प्राणों की रक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को प्रातः ब्रह्ममुहूर्त में कम से कम 20 मिनट योग करना चाहिए। इससे हम वातावरण से ग्रहण की गई प्रदूषित वायु को बाहर निकालकर शुद्ध ऑक्सीजन को आत्मसात कर सकते हैं।”

योग दिवस के उपलक्ष्य में क्षेत्र में हुए इन शिविरों ने योग के महत्व को जन-जन तक पहुँचाने में अहम भूमिका निभाई। प्रतिभागियों ने भी प्रतिदिन योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया