
हल्द्वानी
नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही जिले में चुनावी प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे। निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार:


- पहले चरण के लिए 3 जुलाई को चुनाव चिन्ह (सिंबल) का आवंटन किया जाएगा और 10 जुलाई को मतदान कराया जाएगा।
- दूसरे चरण के लिए 8 जुलाई को सिंबल आवंटन होगा और 15 जुलाई को मतदान संपन्न कराया जाएगा।
- दोनों चरणों की मतगणना 18 जुलाई को एक साथ कराई जाएगी।


चुनाव की घोषणा के साथ ही आज से पूरे जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। सभी राजनीतिक दलों, प्रत्याशियों और प्रशासन को इसके पालन के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह तैयार है।

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा, मूलभूत सुविधाएं और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।


