
11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत सहित विश्व के 193 देशों में योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इसी कड़ी में धर्मनगरी हरिद्वार में आयुर्वेद-यूनानी आयुष विभाग द्वारा जिले के पांच प्रमुख स्थलों पर योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किए गए।


इन कार्यक्रमों में जिले के समस्त अधिकारीगण, विभिन्न सामाजिक एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, स्कूलों के छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


प्रतिभागियों ने प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में सामूहिक योगाभ्यास किया और योग के महत्व को समझा।


कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने लोगों से आह्वान किया कि वे योग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएं। उन्होंने कहा कि “योग न केवल हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है,


बल्कि जीवन की दिनचर्या को भी संतुलित करता है। जब नागरिक स्वस्थ होंगे, तभी वे देश के विकास में पूर्ण रूप से योगदान दे सकेंगे।”


हरिद्वार में आयोजित इन योग कार्यक्रमों ने यह सिद्ध कर दिया कि योग केवल एक व्यायाम नहीं, बल्कि एक जीवनशैली है, जो शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य को समृद्ध बनाता है।

