
लोकेशन :- लालकुआँ
रिपोर्टर :- मुन्ना अंसारी
कुमाऊँ क्षेत्र के यात्रियों के लिए एक बड़ी सौगात के रूप में लालकुआँ जंक्शन से प्रयागराज के लिए सीधी साप्ताहिक ट्रेन सेवा की शुरुआत हो गई है।


शुक्रवार को इस बहुप्रतीक्षित ट्रेन को नैनीताल लोकसभा क्षेत्र के सांसद अजय भट्ट और लालकुआँ विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने हरी झंडी दिखाकर विधिवत रूप से रवाना किया। इस ट्रेन के शुरू होने से देवभूमि उत्तराखण्ड से धार्मिक नगरी प्रयागराज की यात्रा अब आसान और सुलभ हो सकेगी।

इस अवसर पर सांसद अजय भट्ट ने जानकारी दी कि महाकुंभ की पृष्ठभूमि में उन्होंने रेल मंत्री से मुलाकात कर लालकुआँ से प्रयागराज के लिए सीधी ट्रेन की मांग की थी। उन्होंने कहा कि “आज यह ट्रेन सेवा प्रारंभ हो गई है और पहले ही दिन 152 यात्रियों ने यात्रा की है। यदि आने वाले दिनों में यात्री संख्या में वृद्धि होती है तो इस सेवा को नियमित करने पर विचार किया जाएगा।”


क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने बताया कि लालकुआँ स्टेशन से देश के विभिन्न राज्यों के लिए रेल सेवाएं लगातार बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रयागराज ट्रेन का संचालन शुरू होने से हजारों श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सीधा लाभ मिलेगा, साथ ही धार्मिक पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

रेलवे अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुरू हुई इस सेवा को लेकर क्षेत्र में उत्साह का माहौल है। श्रद्धालुओं और यात्रियों ने भी सरकार और रेलवे प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।

मुख्य तथ्य:
- लालकुआँ से प्रयागराज के लिए साप्ताहिक सीधी ट्रेन सेवा शुरू
- सांसद अजय भट्ट और विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने दिखाई हरी झंडी
- पहले दिन 152 यात्रियों ने की यात्रा
- भीड़ बढ़ने पर सेवा को नियमित करने पर विचार
- धार्मिक और पर्यटन दृष्टिकोण से क्षेत्र को मिलेगा बड़ा लाभ

