रानीखेत में कथक नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला का भव्य शुभारंभ

रानीखेत में कथक नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला का भव्य शुभारंभ

रानीखेत

रिपोर्ट संजय जोशी

सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में मिशन इंटर कॉलेज सभागार में आज कथक नृत्य प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि पी जी कालेज की पूर्व प्राचार्य डॉ. जया पांडे ने कथक को शास्त्रीय नृत्य की एक महत्वपूर्ण विधा बताते हुए इस कार्यशाला के आयोजन पर समिति को बधाई दी।

कार्यक्रम की शुरुआत राजकीय आदर्श बालिका इंटर कॉलेज एवं जेएंड जे सिटी मांटेसरी स्कूल के बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत कर की गई। दीप प्रज्ज्वलन से शुभारंभ करते हुए डॉ. जया पांडे के साथ वीर शिवा ग्रुप ऑफ स्कूल की अकादमिक डायरेक्टर प्रीति पांडे, गोविंद मैमोरियल स्प्रिंग फील्ड पब्लिक स्कूल व साईं सावित्री पब्लिक स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर रमा माहरा, भावनगर से आए कथक प्रशिक्षक जिगर भट्ट तथा डॉ. निष्ठा देसाई मौजूद रहे।

डॉ. जया पांडे ने कहा कि कथक नृत्य में किसी कथा को भाव-भंगिमा और हस्त मुद्राओं के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है, जो कला क्षेत्र में अत्यंत महत्वपूर्ण है।

वहीं, विशिष्ट अतिथियों ने कार्यशाला के आयोजन को नौनिहालों के लिए एक अनमोल अवसर और नगर के लिए मील का पत्थर बताया। प्रीति पांडे ने संगीत और नृत्य के क्षेत्र में बच्चों और महिलाओं को प्लेटफॉर्म देने के लिए समिति के प्रयासों की प्रशंसा की।

सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष विमल सती ने अतिथियों का स्वागत किया और मुख्य प्रशिक्षक जिगर रजनीकांत भट्ट का परिचय कराया। प्रशिक्षकों ने कार्यशाला की रूपरेखा बताई और समिति को धन्यवाद दिया। भावनगर से आई कथक प्रशिक्षित छात्राओं द्वारा अभिनंदन किया गया।

कार्यक्रम का संचालन दीपक पंत ने किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक समिति के राजेन्द्र पंत, गौरव तिवारी, संजय पंत, डॉ. विनीता खाती सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

यह कार्यशाला प्रतिदिन दो सत्रों में आयोजित की जाएगी, जिसमें बच्चों को कथक नृत्य की बारीकियां सिखाई जाएंगी।