
नगर के हल्द्वानी रोड स्थित स्टोन क्रेशर के मुख्य द्वार पर आज दोपहर करीब 12:30 बजे एक डंपर और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार पिता और पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं लाया गया, जहाँ से उन्हें हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।


घटना में घायल हुए सूरजपाल कश्यप, जो कि भगवती मंदिर के पास चाट का ठेला लगाते हैं, अपने 13 वर्षीय पुत्र अनुज कश्यप के साथ बाजार से बाइक द्वारा लौट रहे थे। जब वे हल्द्वानी स्टोन क्रेशर के पास पहुंचे, तभी आरबीएम लेकर क्रेशर में घुस रहे डंपर से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई।

गंभीर है बेटे अनुज की हालत
टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों सवार सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गए।
- सूरजपाल (40 वर्ष) और
- अनुज कश्यप (13 वर्ष) को राहगीरों और स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया।
प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने अनुज की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

मौके पर नहीं दिखी कोई ट्रैफिक व्यवस्था
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि स्टोन क्रेशर क्षेत्र में डंपरों की आवाजाही बहुत अधिक है, लेकिन वहां कोई प्रभावी यातायात नियंत्रण या सुरक्षा उपाय नहीं किए गए हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से क्षेत्र में ट्रैफिक नियमों का कड़ाई से पालन और निगरानी की मांग की है।

मुख्य बिंदु:
- डंपर और बाइक की टक्कर में पिता-पुत्र घायल
- घायल सूरजपाल कश्यप भगवती मंदिर के पास चाट विक्रेता
- बेटा अनुज कश्यप की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर
- स्टोन क्रेशर क्षेत्र में लापरवाही से हो रहे हैं हादसे

स्थानीय लोगों की मांग:
“स्टोन क्रेशर गेट पर ट्रैफिक कंट्रोल हो, डंपरों की गति सीमित की जाए और सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएं।”

