मुख्यमंत्री आवास में हुआ योगाभ्यास, सीएम धामी ने किया योग का महत्व उजागर

मुख्यमंत्री आवास में हुआ योगाभ्यास, सीएम धामी ने किया योग का महत्व उजागर

देहरादून

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री आवास परिसर में योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और आमजन ने भी योगाभ्यास कर योग के महत्व को आत्मसात किया।

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों से नियमित रूप से योग करने का आह्वान करते हुए कहा कि,

योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि आंतरिक शांति और आत्मबोध की प्रक्रिया है। यह भारतीय संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है और आज पूरी दुनिया में इसकी प्रतिष्ठा लगातार बढ़ रही है।”

उन्होंने कहा कि योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अग्रणी भूमिका रही है।
2014 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे 177 देशों का समर्थन प्राप्त हुआ था। तभी से हर वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह भारत की सांस्कृतिक धरोहर का वैश्विक स्वीकार है और योग न केवल स्वास्थ्य का आधार है, बल्कि जीवन जीने की एक वैज्ञानिक और संतुलित पद्धति भी है।


मुख्य बिंदु:

  • मुख्यमंत्री आवास परिसर में योगाभ्यास का आयोजन
  • सीएम पुष्कर सिंह धामी और अधिकारियों ने लिया हिस्सा
  • योग को बताया आत्मबोध और शांति का माध्यम
  • पीएम मोदी के प्रयासों से योग को मिली अंतरराष्ट्रीय मान्यता
  • प्रदेशवासियों से नियमित योग अपनाने की अपील