
स्थान:चंपावत
रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के चंपावत ज़िला कार्यालय में शनिवार को “विकसित भारत का अमृत काल: सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के 11 साल” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा ज़िला अध्यक्ष गोविंद सामंत ने की, जिसमें मोदी सरकार के पिछले 11 वर्षों की प्रमुख उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।


इस अवसर पर मुख्य वक्ता और दर्जा राज्य मंत्री शिव सिंह बिष्ट ने प्रेस वार्ता कर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीते 11 वर्ष स्वतंत्र भारत के सबसे स्वर्णिम काल रहे हैं। उन्होंने कहा, “इन वर्षों में भारत ने नई ऊँचाइयों को छुआ है और वैश्विक मंच पर अपनी विशेष पहचान बनाई है।”

“मोदी है तो मुमकिन है” – सोच का परिवर्तन
बिष्ट ने कहा कि 2014 से पहले देश में यह धारणा थी कि “यह नहीं होगा”, लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में यह सोच बदली है और अब लोगों को विश्वास है कि “यह होगा और ज़रूर होगा।” उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं के लाभ सीधे जनता तक पहुँच रहे हैं, बिचौलियों की भूमिका समाप्त हो चुकी है।

उदाहरण देते हुए उन्होंने आयुष्मान भारत योजना का ज़िक्र किया, जिसके तहत आज गरीब व्यक्ति भी निःशुल्क इलाज की सुविधा पा रहा है। उन्होंने बताया कि पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, पीएम किसान सम्मान निधि, जन धन योजना जैसे कार्यक्रमों से करोड़ों नागरिक लाभान्वित हो रहे हैं।
भारत अब आत्मनिर्भर और वैश्विक नेतृत्व की ओर अग्रसर
शिव सिंह बिष्ट ने कहा कि देश आज आर्थिक रूप से दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने कहा कि रक्षा क्षेत्र में भी ऑपरेशन सिंदूर जैसे सफल सैन्य अभियानों ने भारत की बदली हुई छवि को दुनिया के सामने रखा है।


उन्होंने कहा, “यह ऑपरेशन सिर्फ एक सैन्य मिशन नहीं, बल्कि नए भारत के आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प की प्रतीक है। आज आतंकवाद के खिलाफ देश निर्णायक और ठोस कार्रवाई करने में सक्षम हो चुका है।”
27 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर
उन्होंने दावा किया कि मोदी सरकार के शासनकाल में 27 करोड़ से अधिक लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल चुके हैं, जो कि दशकों की अपेक्षा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि “पहले सिर्फ गरीबी हटाओ के नारे दिए जाते थे, अब गरीबों के उत्थान के लिए ठोस योजनाएं ज़मीन पर लागू हो रही हैं।”

हर भारतीय बना विकास का सहभागी
बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का सपना है कि भारत का गरीब सिर्फ आँकड़ों का हिस्सा न हो, बल्कि नीति निर्माण का केंद्र बने, और आज यही देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा, “हम बदला नहीं, बदलाव में विश्वास रखते हैं — यही भारत को आगे ले जाने की दिशा है।”
कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं सहित आमजन ने भी भाग लिया और सरकार की योजनाओं के प्रति जागरूकता अभियान में भागीदारी निभाई।


