भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में भव्य पासिंग आउट परेड, 451 कैडेट्स ने सेना में लिया प्रवेश

भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में भव्य पासिंग आउट परेड, 451 कैडेट्स ने सेना में लिया प्रवेश

रिपोर्टर – सचिन कुमार

देहरादून:
भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए) में भव्य पासिंग आउट परेड का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 451 कैडेट्स ने भारतीय सेना में अपनी सेवाएँ समर्पित कीं। इनमें से 419 युवा भारतीय सेना के अधिकारी बने, जबकि 32 कैडेट्स नौ मित्र देशों की सेनाओं का हिस्सा हैं।

परेड का नेतृत्व श्रीलंका के सेना प्रमुख और आईएमए के पूर्व छात्र लासांथा रोड्रिगो ने किया, जिन्होंने परेड की सलामी ली। यह कार्यक्रम अकादमी के ऐतिहासिक चेटवुड भवन के सामने ड्रिल स्क्वायर पर सम्पन्न हुआ।

156वें रेगुलर कोर्स और 139वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के कैडेट शामिल हुए सेना में

परेड के बाद आयोजित पीपिंग और ओथ सेरेमनी के दौरान 156वें रेगुलर कोर्स और 139वें टेक्निकल ग्रेजुएट कोर्स के कैडेट्स ने सेना में शामिल होने की शपथ ली।

कड़े सुरक्षा इंतजाम

इस महत्वपूर्ण आयोजन में सुरक्षा के भी कड़े प्रबंध किए गए थे ताकि परेड शांतिपूर्ण और भव्य रूप से सम्पन्न हो सके।

आईएमए का गौरव: अब तक 66 हजार से अधिक सैन्य अधिकारी तैयार

आज की इस पासिंग आउट परेड के साथ ही आईएमए ने अब तक देश-विदेश की सेनाओं को 66 हजार से अधिक सैन्य अधिकारी प्रदान करने का गौरव हासिल किया है। इनमें करीब 3,000 अधिकारी मित्र देशों को भी समर्पित किए गए हैं, जो आईएमए की अंतरराष्ट्रीय प्रतिष्ठा को दर्शाता है।