
रिपोर्ट – भगवान सिंह,
स्थान – देवप्रयाग
टिहरी जनपद के देवप्रयाग क्षेत्र में NH-7 हाईवे पर खतरनाक स्टंट करते हुए पांच युवकों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। कार में सवार युवक चलती गाड़ी से बाहर निकलकर जान जोखिम में डालते हुए स्टंट कर रहे थे। इस दौरान वाहन ओवरस्पीड में था और पूरा घटनाक्रम सोशल मीडिया के लिए वीडियो बनाते समय अंजाम दिया गया।


घटना का वीडियो वायरल होते ही देवप्रयाग थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने मामले का त्वरित संज्ञान लिया और RJ60CA0253 नंबर की कार के वाहन स्वामी के विरुद्ध चालान की कार्रवाई की गई। साथ ही वीडियो में दिख रहे पांचों युवकों को थाने तलब कर चेतावनी दी गई और भविष्य में इस प्रकार की हरकत न करने की सख्त हिदायत दी गई।



स्टंटबाज़ी पर सख्त रुख
थानाध्यक्ष महिपाल सिंह रावत ने कहा कि इस प्रकार की लापरवाही न केवल वाहन चालक और सवारों की जान को खतरे में डालती है, बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य राहगीरों की सुरक्षा भी जोखिम में पड़ती है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ऐसी हरकतों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस तरह की घटनाओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।



युवकों की पहचान
पुलिस के अनुसार वीडियो में दिखने वाले सभी युवक राजस्थान के रहने वाले हैं। उनकी पहचान नितिन, प्रकाश, हिमांशु, बजरंग और भजन लाल के रूप में हुई है। ये सभी “कार स्टैंड वॉच” नामक ग्रुप से जुड़े हुए बताए जा रहे हैं।


