
लॉर्ड्स, लंदन। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल 2023–25 के तीसरे दिन का खेल बेहद भावुक और संवेदनशील माहौल में शुरू हुआ। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के खिलाड़ियों ने 13 जून को अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों की याद में काली पट्टी बांधकर मैदान में प्रवेश किया। मैच की शुरुआत से पहले खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों ने एक मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की।


गौरतलब है कि 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171 अहमदाबाद से लंदन के लिए उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद क्रैश हो गई थी। इस भयावह हादसे में अब तक 265 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 169 भारतीय, 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक के साथ 12 क्रू सदस्य शामिल थे। यह हादसा पूरी दुनिया में शोक की लहर ले आया।

भारतीय टीम ने भी बांधी काली पट्टी
इंग्लैंड दौरे पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम और इंडिया-ए की टीम ने भी 13 जून को बेकेनहैम काउंटी ग्राउंड पर हो रहे इंट्रा-स्क्वॉड मुकाबले में काली पट्टी पहनकर खेला। खिलाड़ियों ने हादसे में मारे गए लोगों को अपनी भावनात्मक श्रद्धांजलि दी।



WTC फाइनल का रोमांचक मुकाबला
यह फाइनल दक्षिण अफ्रीका के लिए ऐतिहासिक रहा, क्योंकि यह उनकी पहली WTC फाइनल उपस्थिति है, जबकि ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार यह खिताबी मुकाबला खेल रही है। पिछली बार उन्होंने भारत को हराकर ट्रॉफी अपने नाम की थी।

ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका: हेड-टू-हेड मुकाबला
अब तक दोनों टीमों के बीच 101 टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 54 और दक्षिण अफ्रीका ने 26 मैच जीते हैं, जबकि 21 मुकाबले ड्रॉ रहे। लॉर्ड्स मैदान पर ऑस्ट्रेलिया ने 40 टेस्ट में से 18 जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका को इस मैदान पर 18 में से 6 जीत हासिल हुई है।


फाइनल की प्लेइंग इलेवन
ऑस्ट्रेलिया:
उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, कैमरन ग्रीन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, ब्यू वेबस्टर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड।
दक्षिण अफ्रीका:
टेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मार्करम, रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, काइल वेरेने (विकेटकीपर), मार्को जानसेन, केशव महाराज, कगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी।


