स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश की पुण्यतिथि पर विधायक सुमित हृदयेश ने गौसेवा कर अर्पित की श्रद्धांजलि

स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश की पुण्यतिथि पर विधायक सुमित हृदयेश ने गौसेवा कर अर्पित की श्रद्धांजलि

हल्द्वानी,
उत्तराखंड की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष स्व. डॉ. श्रीमती इंदिरा हृदयेश की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर उनके सुपुत्र एवं हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने राजपुरा स्थित गौशाला पहुंचकर गौसेवा करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर विधायक सुमित हृदयेश ने कहा,

“माताजी का संपूर्ण जीवन करुणा, सेवा, सौहार्द और जनकल्याण को समर्पित था। वह न केवल एक कुशल राजनीतिज्ञ थीं, बल्कि हर वर्ग और हर जीव मात्र के प्रति गहरी संवेदना और मातृत्व भाव रखने वाली एक सच्ची जननेत्री थीं।”

उन्होंने आगे कहा कि पुण्यतिथि के इस पावन अवसर पर गौसेवा करना उनके लिए आत्मिक शांति और गौरव का विषय है।

“माताजी के आदर्श, विचार और सेवा-पथ आज भी हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत हैं। उनका जीवन हमें निस्वार्थ सेवा की सीख देता है,” विधायक ने भावुक स्वर में कहा।

स्थानीय जनप्रतिनिधि व गौशाला कर्मचारी भी हुए शामिल

गौसेवा कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, गौशाला के कर्मचारियों और क्षेत्रवासियों ने भी भाग लिया। सभी ने स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश के सामाजिक योगदान, राजनीतिक दूरदर्शिता और मानवीय मूल्यों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

पुण्यतिथि के इस अवसर पर पूरे वातावरण में भावनात्मक श्रद्धा और सेवा-भाव का अद्भुत संगम देखने को मिला।