
स्थान : लोहाघाट ( चंपावत)
रिपोर्ट : लक्ष्मण बिष्ट

लोहाघाट में कौमी एकता की मिसाल बन चुका कालू सैयद बाबा का सालाना उर्स मेला इस बार 13 जून से 15 जून तक भव्य रूप से मनाया जाएगा। उर्स मेले की तैयारियाँ मजार के मुतावल्ली बाबा हसमत और उर्स कमेटी के अध्यक्ष जोली के नेतृत्व में तेजी से चल रही हैं।

बाबा हसमत ने जानकारी देते हुए बताया कि मजार को रंग-रोगन कर सजाया जा रहा है। उर्स की शुरुआत 13 जून को मिलाद शरीफ से की जाएगी। 14 जून को चादरपोशी का जुलूस निकाला जाएगा, जो शाम 4:00 बजे मुतावल्ली बाबा हसमत के दौलतखाने से चलकर बाबा की मजार तक पहुँचेगा। रात्रि 8:00 बजे से पूरनपुर के मशहूर कव्वालों द्वारा बाबा की शान में कव्वाली और कलाम पेश किए जाएंगे।

15 जून को मुल्क में अमन-चैन की दुआओं के साथ कुल शरीफ की रस्म अदा कर उर्स का समापन किया जाएगा। आयोजन समिति ने बताया कि इस पवित्र अवसर पर दूर-दराज से सैकड़ों जायरीन लोहाघाट पहुंचेंगे।

खास बात यह है कि इस उर्स मेले में मुसलमानों के साथ-साथ हिंदू समुदाय के लोग भी उत्साहपूर्वक भाग लेते हैं और सहयोग करते हैं, जिससे यह मेला हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक बन चुका है।

कमेटी अध्यक्ष जोली और मुतावल्ली बाबा हसमत ने समस्त नगरवासियों से इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।

