
स्थान : सितारगंज
रिपोर्टर : तनवीर अंसारी

बिसटी रोड पर ग्राम बघोरी के समीप निर्माणाधीन सीड प्लांट को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ग्राम बघोरी निवासी यूसुफ अली और उनके परिवार ने प्लांट के निर्माण का विरोध करते हुए प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यूसुफ अली का कहना है कि जिस स्थान पर सीड प्लांट बनाया जा रहा है, वह उनके पारिवारिक मकान के ठीक बगल में स्थित है, जो उनके परिवार के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए खतरा बन सकता है।

यूसुफ अली ने बताया कि खेत नंबर 403 में उनके परिवार के पुराने मकान मौजूद हैं और प्लांट की नजदीकी से उनके मानसिक रूप से अस्वस्थ चाचा की तबीयत पर बुरा असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि उनके चाचा का इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में लम्बे समय से चल रहा है और डॉक्टरों ने उन्हें प्रदूषण और ध्वनि प्रदूषण से दूर रहने की सख्त सलाह दी है।

प्रदूषण से जान को खतरा, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
यूसुफ अली ने प्रशासन पर यह आरोप लगाया कि उन्होंने सीड प्लांट के खिलाफ शिकायती पत्र सौंपा था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही प्रशासन इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करता और प्लांट निर्माण को रोका नहीं गया, तो वह अपने पूरे परिवार के साथ अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने को मजबूर होंगे।

ग्रामीणों में भी इस मुद्दे को लेकर चिंता देखी जा रही है और कई लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि गांव के आवासीय क्षेत्र के इतने पास किसी औद्योगिक परियोजना को अनुमति देना जनहित में नहीं है।

प्रशासन की प्रतिक्रिया का इंतजार
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और क्या यूसुफ अली के परिवार को कोई राहत मिलती है या मामला आगे और तूल पकड़ता है। फिलहाल ग्रामीणों में रोष और असंतोष की स्थिति बनी हुई है।

