
रिपोर्टर : शहजाद अली
स्थान : हरिद्वार

श्रमिक सेवा संघ द्वारा रविवार को शिवालिक नगर में जनसेवा की एक सराहनीय पहल के तहत सर्बत और शिकंजी वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भीषण गर्मी से परेशान राहगीरों और स्थानीय नागरिकों को शीतल पेय वितरित कर राहत पहुंचाई गई।


इस सेवा कार्यक्रम में माननीय राजबीर चौहान और रविराज चौहान जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने स्वयं आमजन को ठंडा पेय प्रदान कर सेवा कार्य में भागीदारी निभाई और जनसेवा का संदेश दिया।


भीषण गर्मी में मिला ठंडक का एहसास
गर्मी के इस मौसम में आयोजित कार्यक्रम को नागरिकों से भरपूर सराहना मिली। बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम में भाग लेकर ठंडे पेयों का लाभ लिया और संघ की इस पहल को समाज सेवा की उत्कृष्ट मिसाल बताया।



जन सहयोग और संघ की सक्रियता
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रमिक सेवा संघ के सदस्यों की सक्रिय भागीदारी रही। सभी सदस्यों ने पूरे आयोजन को सुनियोजित और सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया।

लिया गया सेवा का संकल्प
कार्यक्रम के अंत में उपस्थितजनों और आयोजकों ने मिलकर यह संकल्प लिया कि भविष्य में भी जनहित में इस प्रकार के सेवा कार्य नियमित रूप से किए जाएंगे, ताकि समाज में आपसी सहयोग और मानवीयता को बढ़ावा दिया जा सके।

सेवा, समर्पण और समाज के लिए श्रमिक सेवा संघ की एक और अनुकरणीय पहल।

