
रिपोर्ट : मुकेश रावत
स्थान : धनोल्टी

शनिवार को जौनपुर ब्लॉक के थत्यूड़ थाना परिसर में कम्युनिटी लायजनिंग ग्रुप (CLG) की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चंबा क्षेत्राधिकारी महेश चंद्र लखेड़ा ने की। इस अवसर पर क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधि, व्यापारी, टैक्सी यूनियन सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

बैठक में उठे प्रमुख मुद्दे
बैठक के दौरान क्षेत्र की सुरक्षा, यातायात और साफ-सफाई से संबंधित कई ज्वलंत समस्याएं सामने आईं।
जनप्रतिनिधियों और स्थानीय नागरिकों ने निम्नलिखित मांगें रखीं:

- थत्यूड़ बाजार में सीसीटीवी कैमरों की स्थापना
- ढाणा रोड और इंटर कॉलेज के पास नियमित पुलिस तैनाती
- संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतज़ाम
- ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार और संकेत बोर्डों की स्थापना
- बाजार क्षेत्र में अनावश्यक खड़े वाहनों पर नियंत्रण एवं उचित पार्किंग व्यवस्था

स्वच्छता पर भी जताई चिंता
बैठक में बाजार और सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई को लेकर भी चिंता जताई गई। नागरिकों ने बाजार क्षेत्र की स्थिति सुधारने हेतु प्रशासन से ठोस कदम उठाने की मांग की।

पुलिस प्रशासन का जवाब
सीओ महेश चंद्र लखेड़ा ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनते हुए आश्वासन दिया कि पुलिस प्रशासन जनता की सुरक्षा और सुविधा के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है।
उन्होंने कहा:

“CLG बैठकें जनता और पुलिस के बीच संवाद का एक प्रभावी माध्यम हैं, जिनसे पारदर्शिता और आपसी विश्वास को बढ़ावा मिलता है।”

नया थाना भवन जल्द होगा तैयार
थाना भवन के स्थायी निर्माण के संबंध में सीओ लखेड़ा ने बताया कि शासन को डीपीआर भेज दी गई है और भूमि का चयन भी पूरा हो चुका है। कार्य प्रारंभ होने की दिशा में तेज़ी से कार्रवाई की जा रही है।

सामूहिक प्रयासों की अपील
उन्होंने जनता से सकारात्मक सहयोग की अपील करते हुए कहा कि
“सुरक्षित और सुव्यवस्थित समाज के निर्माण में प्रशासन और आम नागरिकों की समान भागीदारी ज़रूरी है।”

CLG बैठक रही सफल, क्षेत्रीय मुद्दों पर हुआ गंभीर मंथन – प्रशासन ने दिए जल्द समाधान के संकेत।

