पर्यटन सीजन में ऋषिकेश की सड़कों पर ट्रैफिक जाम, तपती धूप में पुलिसकर्मी बेहाल

पर्यटन सीजन में ऋषिकेश की सड़कों पर ट्रैफिक जाम, तपती धूप में पुलिसकर्मी बेहाल

लोकेशन- ऋषिकेश
रिपोट- सागर रस्तोगी

स्कूलों की छुट्टियों के साथ ही पर्यटन सीजन चरम पर है, और बड़ी संख्या में पर्यटक ऋषिकेश का रुख कर रहे हैं। शहर की सड़कों पर क्षमता से अधिक वाहनों की मौजूदगी ने ट्रैफिक व्यवस्था को चरमरा कर रख दिया है। जगह-जगह जाम की स्थिति बनी हुई है, जिससे आमजन और प्रशासन दोनों परेशान हैं।

हालांकि पर्यटक और वाहन सवार एसी गाड़ियों में बैठकर गर्मी से बचाव कर रहे हैं, लेकिन सड़कों पर खड़े होकर ट्रैफिक कंट्रोल करने वाले पुलिसकर्मियों की हालत बेहद खराब हो रही है। कड़ी धूप, वाहनों से निकलती गर्मी और बढ़ते दबाव के बीच खाकी वर्दीधारी अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं, लेकिन उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं

श्यामपुर फाटक बना जाम का मुख्य कारण

हरिद्वार से ऋषिकेश के बीच फोरलेन मार्ग तैयार हो चुका है, जिससे श्यामपुर फाटक तक हाई स्पीड में वाहन पहुंच जाते हैं, लेकिन इसके बाद ट्रैफिक की रफ्तार अचानक थम जाती है। श्यामपुर पुलिस चौकी, जो बोतल नेक की तरह काम करती है, वहां सबसे ज्यादा दबाव देखने को मिल रहा है।

चौकी प्रभारी योगेश खुमरियाल और सीआईयू की टीम लगातार प्रयास कर रही है कि ट्रैफिक सुचारु रूप से चलता रहे, लेकिन भीड़ इतनी अधिक है कि घंटों जाम की स्थिति बनी रहती है।

नटराज चौक से तपोवन तक जाम ही जाम

इसी प्रकार नटराज चौक, ढालवाला और तपोवन मुनिकीरेती तक भी हालात खराब हैं। वाहनों की लंबी कतारें और बेतरतीब ट्रैफिक व्यवस्था ने आम नागरिकों को भी परेशान कर दिया है।


हमारी अपील: पुलिसकर्मियों से करें सहयोग

हमारा चैनल सभी पर्यटकों और वाहन चालकों से विनम्र अपील करता है कि जो पुलिसकर्मी धूप में खड़े होकर आपकी यात्रा को सुरक्षित बनाने का कार्य कर रहे हैं, उनसे उलझने की बजाय उनका सहयोग करें।
ट्रैफिक नियमों का पालन करें, धैर्य रखें और बेवजह सड़क पर हंगामा ना करें।

आपका एक छोटा सा सहयोग, उन पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत दे सकता है, जो दिन-रात आपकी सुरक्षा और सुविधा के लिए ड्यूटी निभा रहे हैं।


टिप्पणी:
पर्यटन को सुव्यवस्थित बनाने में ट्रैफिक पुलिस की भूमिका अहम होती है, लेकिन यदि उन्हें आवश्यक संसाधन और आमजन का सहयोग न मिले, तो स्थितियां और बिगड़ सकती हैं। जरूरी है कि प्रशासन भी इन पुलिसकर्मियों के लिए छांव, ठंडे पानी और विश्राम की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करे।