
टिहरी
समुद्र तल से करीब 8,000 फीट की ऊंचाई पर स्थित घंडियाल डांडा में विराजमान भगवान घंटा कर्ण धाम अब श्रद्धालुओं के लिए पहले से अधिक सुलभ हो गया है। क्षेत्रीय विधायक एवं प्रदेश के वन मंत्री सुबोध उनियाल के प्रयासों से धाम तक सड़क पहुंचने के बाद यहां श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ गई है, जिससे मंदिर परिसर गुलजार नजर आ रहा है।


गंगा दशहरा के पावन अवसर पर वन मंत्री सुबोध उनियाल लाव-लश्कर के साथ मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना कर भगवान घंटा कर्ण से देश, प्रदेश और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की।
इस अवसर पर मंत्री उनियाल ने मंदिर के पैदल मार्ग पर रेलिंग निर्माण के लिए ₹5 लाख की स्वीकृति प्रदान की और कहा कि जल्द ही मंदिर तक पहुंचने वाली सड़क का डामरीकरण कार्य भी पूरा किया जाएगा।


पहले थी कठिन चढ़ाई, अब सबके लिए सुलभ
पूर्व में सड़क सुविधा न होने के कारण श्रद्धालुओं को 4.5 किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई चढ़नी पड़ती थी, जिससे बुजुर्गों और असमर्थ श्रद्धालुओं के लिए मंदिर तक पहुंचना बेहद कठिन था। अब सड़क पहुंचने से हर आयु वर्ग के श्रद्धालु भगवान घंटा कर्ण के दर्शन का लाभ ले पा रहे हैं।


धाम की मान्यता है कि जो भक्त सच्चे मन से मन्नत मांगते हैं, भगवान घंटा कर्ण उनकी झोली खुशियों से भर देते हैं।


विशाल भंडारे में उमड़ा जनसैलाब
गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर में विशाल भंडारे का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और हरियाली लेकर स्वयं को धन्य माना।


इस अवसर पर नगर पंचायत गजा के अध्यक्ष कुंवर सिंह चौहान, मंदिर समिति अध्यक्ष विजय प्रकाश बिजल्वाण, ब्लॉक प्रशासक राजेंद्र सिंह भंडारी, पूर्व मंडी समिति अध्यक्ष वीर सिंह रावत, नरेंद्र बिजल्वाण सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति और श्रद्धालु उपस्थित रहे।

