
हरिद्वार
पावन निर्जला एकादशी के अवसर पर हरकी पैड़ी में श्रद्धालुओं का बड़ा जमावड़ा देखने को मिल रहा है।


हजारों की संख्या में श्रद्धालु गंगा स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। माना जाता है कि निर्जला एकादशी वर्ष भर की सभी 24 एकादशियों में सर्वोत्तम और फलदायी होती है।


इस दिन श्रद्धालु पवित्र नदियों में स्नान, निर्जल व्रत और भगवान विष्णु की आराधना करते हैं। गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी के दो दिवसीय पर्व के कारण हरिद्वार में गंगा स्नान का विशेष महत्व है।


प्रशासन की ओर से कड़े सुरक्षा इंतजाम
भीड़ को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की है। पूरे मेला क्षेत्र को 11 जोन और 27 सेक्टर में बांटा गया है।


इसके अलावा यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक रूट डायवर्ट किए गए हैं, ताकि किसी भी तरह की अव्यवस्था न हो।

प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों का पालन करें, बच्चों का विशेष ध्यान रखें और गंगा घाटों पर सतर्कता से स्नान करें।

