राज्यपाल गुरमीत सिंह का कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर रानीखेत दौरा, वीर नारियों का सम्मान और नवाचारों की सराहना

राज्यपाल गुरमीत सिंह का कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर रानीखेत दौरा, वीर नारियों का सम्मान और नवाचारों की सराहना

रानीखेत

रिपोर्ट-संजय जोशी

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने गुरुवार को रानीखेत स्थित कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर का भ्रमण किया। उनके आगमन पर जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा तथा कुमाऊं रेजिमेंट के वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया।

राज्यपाल ने भ्रमण के दौरान रेजिमेंट के अधिकारियों, जवानों एवं प्रशिक्षु अग्निवीरों से संवाद किया और वीर नारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर कुमाऊं रेजिमेंट सेंटर के कमांडर ब्रिगेडियर एस. के. यादव द्वारा केंद्र की वर्तमान गतिविधियों और आगामी योजनाओं की विस्तृत जानकारी एक प्रस्तुतीकरण के माध्यम से दी गई।


आधुनिक नवाचारों की सराहना

राज्यपाल ने सेंटर द्वारा संचालित “आउटरीच प्रोग्राम्स”, कौशल विकास, दस्तावेजों के डिजिटलीकरण, और उच्च शिक्षा संस्थानों के साथ समन्वय की पहल की सराहना की। उन्होंने सुझाव दिया कि सैनिकों को एआई (AI) आधारित कार्यक्रमों, उद्यानिकी, हनी बी पालन और होमस्टे योजनाओं से जोड़ने हेतु स्थानीय स्तर पर केंद्र स्थापित किए जाएं।


कुमाऊं रेजिमेंट की वीरता को किया नमन

राज्यपाल ने कहा, “कुमाऊं रेजिमेंट का इतिहास गौरवशाली है। इस रेजिमेंट के जवानों ने सदैव राष्ट्र की रक्षा में अद्वितीय बलिदान दिए हैं।” उन्होंने बताया कि यह भारतीय थलसेना की प्रमुख इन्फैंट्री रेजिमेंट्स में से एक है, जिसमें वर्तमान में 23 बटालियनें सक्रिय हैं। यह रेजिमेंट अनुशासन, प्रशिक्षण और सेवा भाव के लिए वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित है।


डिजिटल और खेल गतिविधियों पर फोकस

राज्यपाल ने सेंटर की डिजिटलीकरण योजनाओं, स्मार्ट फायरिंग सिमुलेटर, आईटी आधारित कोर्सेज, जेसीओ ऑनलाइन परीक्षा केंद्र और हाई परफॉर्मेंस सेंटर की सराहना की। उन्होंने कहा कि सैनिकों के शारीरिक और मानसिक विकास हेतु आर्चरी, बॉक्सिंग और ताइक्वांडो जैसे खेलों का प्रशिक्षण अत्यंत सराहनीय पहल है।


वूल केंद्र का निरीक्षण और महिला सशक्तिकरण

राज्यपाल ने कुमाऊं रेजिमेंट के वूल केंद्र का निरीक्षण भी किया, जहां पूर्व सैनिकों की आश्रित महिलाएं ऊन से जैकेट, शॉल और अन्य गर्म वस्त्र तैयार करती हैं। राज्यपाल ने वहां कार्यरत महिलाओं के कौशल और गुणवत्ता पूर्ण कार्य की सराहना की।


झूला देवी मंदिर में पूजा-अर्चना

भ्रमण के अंत में राज्यपाल ने रानीखेत स्थित मां झूला देवी मंदिर में परिवार सहित दर्शन कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की।


उपस्थित गणमान्य

इस अवसर पर कुमाऊं रेजिमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर एस. के. यादव, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट राहुल आनंद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरबंश सिंह, तथा अन्य वरिष्ठ सैन्य व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।