आईपीएल 2025 फाइनल: बारिश की बाधा से खिताबी मुकाबले पर संकट, नियम जानना है जरूरी

आईपीएल 2025 फाइनल: बारिश की बाधा से खिताबी मुकाबले पर संकट, नियम जानना है जरूरी

अहमदाबाद में आज 75% बारिश की संभावना, रिजर्व डे पर भी मौसम खराब रहा तो पंजाब किंग्स को घोषित किया जा सकता है विजेता

अहमदाबाद, 3 जून।
आज नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में होने जा रहा आईपीएल 2025 का बहुप्रतीक्षित फाइनल मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच बारिश की वजह से संकट में है। मौसम विभाग ने अहमदाबाद में मंगलवार को 75% बारिश की संभावना जताई है, जिससे पूरे मैच के प्रभावित होने की आशंका है।

बता दें कि इसी मैदान पर खेले गए क्वालीफ़ायर-2 में भी बारिश के कारण करीब दो घंटे की देरी हुई थी। अब फाइनल में भी इसी प्रकार की स्थिति बनती दिख रही है। हालांकि बीसीसीआई ने मुकाबले के लिए 4 जून को रिजर्व डे के रूप में रखा है, लेकिन उस दिन भी भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है।

क्या कहते हैं नियम?

आईपीएल फाइनल में यदि बारिश के कारण मुकाबला तय समय में नहीं हो पाता और रिजर्व डे पर भी दोनों टीमें कम से कम 5-5 ओवर का खेल नहीं खेल पातीं, तो मुकाबला रद्द घोषित कर दिया जाएगा।

इस स्थिति में आईपीएल के नियमों के अनुसार, अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाएगा। लीग चरण में पंजाब किंग्स और आरसीबी दोनों के 19-19 अंक थे, लेकिन नेट रन रेट के आधार पर पंजाब किंग्स आगे थी। ऐसे में यदि मैच रद्द होता है, तो पंजाब किंग्स को विजेता और आरसीबी को उपविजेता घोषित किया जाएगा।

क्या हो सकता है सुपर ओवर?

अगर फाइनल में कम से कम 5-5 ओवर का खेल संभव नहीं हो पाता, तो अंपायर और रेफरी सुपर ओवर का विकल्प भी आज़मा सकते हैं। यह अंतिम विकल्प तब अपनाया जाता है जब पूरे मैच का आयोजन असंभव हो जाए।

मैच कार्यक्रम और क्लोजिंग सेरेमनी

मैच का टॉस शाम 7 बजे और पहला बॉल 7:30 बजे फेंका जाना तय है। उससे पहले 6 बजे से क्लोजिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा, जो “ऑपरेशन थीम” पर आधारित रहेगी और इसे ‘ट्रिब्यूट सेरेमनी’ नाम दिया गया है।