खटीमा तहसील दिवस में डीएम ने सुनीं जनता की समस्याएं, कई शिकायतों का मौके पर किया समाधान

खटीमा तहसील दिवस में डीएम ने सुनीं जनता की समस्याएं, कई शिकायतों का मौके पर किया समाधान

स्थान-खटीमा, उत्तम सिंह नगर

रिपोर्ट – अशोक सरकार

सीमांत खटीमा में आज तहसील दिवस का आयोजन विकासखंड सभागार में किया गया, जिसमें जिलाधिकारी नितिन भदौरिया ने मौके पर पहुंचकर जन समस्याओं को सुना और कई का त्वरित समाधान किया। कार्यक्रम के दौरान लगभग 100 शिकायतकर्ता विभिन्न विभागों से संबंधित समस्याओं को लेकर पहुंचे।

जिलाधिकारी ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि तहसील दिवस के तहत बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें सभी प्रमुख विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाए गए।

“करीब 100 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। जिन शिकायतों का समाधान मौके पर संभव था, उन्हें त्वरित कार्रवाई कर निपटाया गया है। शेष मामलों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है, ताकि उनका शीघ्र समाधान सुनिश्चित हो सके,” – नितिन भदौरिया, जिलाधिकारी

जलभराव की समस्या पर भी हुई चर्चा:

मीडिया द्वारा खटीमा शहर में जलभराव की समस्या को लेकर पूछे गए सवाल पर जिलाधिकारी ने बताया कि पूरे नगर की ड्रेनेज सिस्टम का सर्वेक्षण पूर्ण कर लिया गया है और इसके सुधार के लिए बजट स्वीकृत हो गया है।

“बहुत जल्द ड्रेनेज कार्य शुरू किया जाएगा ताकि बरसात के मौसम में आमजन को जलभराव से परेशानी न हो।”

रेलवे द्वारा रात्रिकालीन खनन पर सख्ती:

जिला अधिकारी से जब रेलवे विभाग द्वारा रात में कथित खनन गतिविधियों पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि

“इस संबंध में शिकायतें प्राप्त हुई हैं। रेलवे विभाग की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। रात में किसी भी प्रकार का खनन नहीं होने दिया जाएगा।”

शिविर में विभागीय सहभागिता:

शिविर में राजस्व, कृषि, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, बाल विकास, विद्युत, जल निगम सहित अन्य विभागों ने भाग लिया। प्रत्येक विभाग के स्टॉल पर जनता ने अपनी समस्याएं व सुझाव रखे।