सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं का बड़ा फैसला, तीन सूत्रीय मांगों के समाधान तक नहीं उठेगा राशन

सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेताओं का बड़ा फैसला, तीन सूत्रीय मांगों के समाधान तक नहीं उठेगा राशन

रिपोर्टर : संजय जोशी
स्थान : रानीखेत

सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता संघ की रविवार को मालरोड स्थित खाद्य गोदाम परिसर में अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट ने की। बैठक में तय किया गया कि जब तक तीन सूत्रीय मांगों का समाधान नहीं होता, तब तक कोई भी विक्रेता खाद्य गोदाम से राशन नहीं उठाएगा। साथ ही सोमवार को संयुक्त मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपने का भी निर्णय लिया गया।

बैठक के दौरान विक्रेताओं ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और कहा कि लंबे समय से उनकी मांगों को नजरअंदाज किया जा रहा है। मुख्य मांगों में—विक्रेताओं को मानदेय देने, गोदाम से तोलकर राशन देने की व्यवस्था करने और छीज तथा पुराने बिलों का जल्द भुगतान करने की मांग शामिल हैं।

संघ का कहना है कि सरकार बार-बार आश्वासन देकर मांगों को टाल रही है। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो कार्य बहिष्कार अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा और सभी विक्रेता सामूहिक त्यागपत्र देने के लिए बाध्य होंगे।

बैठक में यह भी तय हुआ कि अब कोई भी निर्णय जिला संघ अध्यक्ष की अनुमति से ही लिया जाएगा। बैठक में गाड़ी, पिलखोली, पातली, कुवाली, द्वारसों नैनी, तिपोला, बैना, मजखाली, चमड़खान, सौंनी, वलना, कारचूली समेत कई ग्रामीण क्षेत्रों से आए राशन विक्रेताओं ने भाग लिया।