
बद्रीनाथ धाम
संजय कुंवर
उत्तराखंड की दिव्य तीर्थनगरी श्री बद्रीनाथ धाम में इन दिनों तीर्थयात्रियों की भारी आमद देखी जा रही है।


सुहावने मौसम के बीच प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु अलकनंदा नदी के पावन तट पर स्थित इस भू बैकुंठ में पहुंचकर तप्त कुण्ड में स्नान कर पुण्य अर्जित कर रहे हैं।


सोमवार, 26 मई को करीब 20 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान श्री बदरी विशाल के दर्शन कर आध्यात्मिक शांति प्राप्त की।


कपाट खुलने के बाद से अब तक करीब 4 लाख श्रद्धालु श्री बद्रीनाथ धाम में दर्शन हेतु पधार चुके हैं।

धाम में दर्शन व्यवस्था को सुव्यवस्थित बनाए रखने हेतु यात्रियों को पंक्ति-बद्ध दर्शन कराया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और मंदिर समिति की ओर से तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए सुरक्षा, स्वच्छता, चिकित्सा और भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है।

श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्रशासन ने यात्रा मार्गों की निगरानी और पार्किंग व्यवस्था को भी सुदृढ़ किया है, ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो।

