
स्थान : रानीखेत

महान वीरांगना एवं अद्भुत प्रशासिका अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा रानीखेत जिले में 21 मई से 31 मई 2025 तक विविध आयोजनों की श्रृंखला शुरू की जा रही है। इस आयोजन की रूपरेखा तय करने के लिए भाजपा रानीखेत जिला कार्यालय, ताड़ीखेत में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें रानीखेत विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल, जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।


बैठक में तय किया गया कि जिला रानीखेत के सभी मंडलों में भाषण प्रतियोगिता, शोभायात्रा, विचार गोष्ठी एवं जिला स्तरीय संगोष्ठी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों की जिम्मेदारी मंडल अध्यक्षों को सौंपी गई है। कार्यक्रम की रूपरेखा इस प्रकार है:
बगवालीपोखर
भाषण प्रतियोगिता – रा.बा.इ. कॉलेज पारकोट बिन्ता
23 मई 2025, प्रातः 10 बजे

स्याल्दे
विचार गोष्ठी
23 मई 2025
रानीखेत
शोभायात्रा
25 मई 2025, प्रातः 10 बजे

भिकियासैंण
विचार गोष्ठी
प्रातः 11 बजे (तिथि स्पष्ट नहीं)


चौखुटिया
विचार गोष्ठी
28 मई 2025, प्रातः 10 बजे
जिला स्तरीय विचार गोष्ठी
30 मई 2025, प्रातः 11 बजे
BTKIT द्वाराहाट


भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम भट्ट ने बताया कि यह आयोजन सिर्फ श्रद्धांजलि का अवसर नहीं, बल्कि सामाजिक जागरूकता व नारी शक्ति को सम्मान देने का भी एक माध्यम है। साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन के सुदृढ़ीकरण हेतु जिले में सक्रियता से कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि रानीखेत जिले की कार्यकारिणी का गठन शीघ्र किया जाएगा।
भट्ट ने हाल ही में चौखुटिया, द्वाराहाट, बगवालीपोखर, भतरौजखान, भिकियासैंण व सल्ट विधानसभाओं में संगठनात्मक गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाई है, तथा तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में भी भागीदारी निभाई।

