
देहरादून

भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनज़र राजधानी देहरादून में पुलिस सतर्क मोड में है। संभावित सुरक्षा खतरे को देखते हुए देर रात सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।


रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और अंतरराज्यीय बॉर्डर सहित सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। सार्वजनिक स्थानों पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहन जांच की गई।


इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौके पर मौजूद रहे और चेकिंग कार्यों का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए हैं।


पुलिस विभाग ने आम नागरिकों से भी अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

