नैनीताल में 13 मई से होगी श्रीमद् देवी भागवत कथा, तैयारियां जोरों पर

नैनीताल में 13 मई से होगी श्रीमद् देवी भागवत कथा, तैयारियां जोरों पर

नैनीताल

सरोवर नगरी नैनीताल के शेर का डांडा रामलीला मैदान में नव सांस्कृतिक सत्संग समिति द्वारा 13 मई से 22 मई तक श्रीमद् देवी भागवत कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं।

इस संबंध में समिति की बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत ने की, जबकि संचालन महासचिव पी.सी. पांडे ने किया। बैठक में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय महिलाओं ने भी भाग लिया।

समिति द्वारा जिम्मेदारियां सौंपी गईं, और बताया गया कि 13 मई को मंगल कलश यात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इसके बाद 14 से 22 मई तक प्रतिदिन प्रातः पूजा-अर्चना के बाद भागवत किंकर श्री श्री नमन कृष्ण महाराज अपनी टीम सहित श्रीमद् देवी भागवत कथा का वाचन करेंगे।

समिति के पदाधिकारियों ने क्षेत्र की जनता से भारी संख्या में पहुंचने की अपील की है, ताकि इस आध्यात्मिक आयोजन को सफल बनाया जा सके।