
हरिद्वार
हरिद्वार के बुग्गावाला थाना क्षेत्र अंतर्गत बंजारावाला गांव में अवैध खनन को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। दो पक्षों के बीच हुई लाठी-डंडों से मारपीट में कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया। वीडियो में दोनों पक्षों को एक-दूसरे पर बेरहमी से हमला करते देखा जा सकता है। वायरल होते ही मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही बुग्गावाला पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।


एक पक्ष की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है, और वीडियो फुटेज के आधार पर हमलावरों की पहचान की जा रही है। जल्द ही दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों में घटना को लेकर रोष है, वहीं पुलिस क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सतर्क बनी हुई है।

