ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड हाई अलर्ट पर: पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

ऑपरेशन सिंदूर के बाद उत्तराखंड हाई अलर्ट पर: पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने बढ़ाई सुरक्षा व्यवस्था

देहरादून

भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में किए गए “ऑपरेशन सिंदूर” के बाद देशभर में सतर्कता बढ़ा दी गई है। उत्तराखंड में भी सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) दीपक सेठ ने बुधवार को जानकारी दी कि राज्य पुलिस की सभी इकाइयों को सतर्क रहने और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश दिए गए हैं।

DGP सेठ ने कहा कि संवेदनशील संस्थानों, धार्मिक स्थलों और अंतरराज्यीय सीमाओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। पूरे राज्य में व्यापक स्तर पर सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

चारधाम यात्रा के दृष्टिगत पुलिस, पीएसी, एसडीआरएफ, एटीएस गुलदार यूनिट तथा केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की टीमें चिन्हित स्थानों पर तैनात कर दी गई हैं। इसके अतिरिक्त भारत-नेपाल सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी गई है और एसएसबी के साथ संयुक्त गश्त (पैट्रोलिंग) को भी तेज किया गया है।

उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। DGP ने आमजन से अपील की कि वे वर्तमान सुरक्षा माहौल को देखते हुए संयम और ज़िम्मेदारी से सोशल मीडिया का उपयोग करें। भ्रामक पोस्ट या अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

DGP सेठ ने कहा कि राज्य की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और सभी संबंधित एजेंसियां पूरी मुस्तैदी से काम कर रही हैं।