
स्थान : नैनीताल
रिपोर्ट: ललित जोशी

सरोवर नगरी नैनीताल में बीते दिनों एक 12 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के विरोध में आज विभिन्न हिंदूवादी संगठनों ने “सनातन चिंतन सभा” का आयोजन किया। यह सभा मल्लीताल स्थित पंत पार्क में आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में हिंदू संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता व आम नागरिक शामिल हुए।


सभा के माध्यम से वक्ताओं ने समाज में पनप रही तथाकथित “जिहादी मानसिकता” और धार्मिक छल” की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि कुछ तत्व हिंदू नाम रखकर और बाहरी धार्मिक प्रतीकों जैसे कि कलावा पहनकर समाज को भ्रमित कर रहे हैं।
वक्ताओं ने आरोपी उस्मान ठेकेदार को कठोरतम सजा, यहां तक कि फांसी, दिए जाने की मांग की, ताकि समाज में ऐसा कृत्य दोबारा न दोहराया जा सके।


आयोजकों ने यह भी कहा कि यह सभा केवल विरोध नहीं बल्कि सनातन संस्कृति, सामाजिक सौहार्द और सह-अस्तित्व की रक्षा हेतु चिंतन और आत्मविश्लेषण का भी माध्यम है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह विरोध किसी धर्म विशेष के विरुद्ध नहीं, बल्कि अपराध और विकृत मानसिकता के खिलाफ है।


शांति व्यवस्था के मद्देनजर, प्रशासन ने पूरे नैनीताल क्षेत्र को सुरक्षा छावनी में तब्दील कर दिया है। पंत पार्क सहित पूरे शहर में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
पुलिस और प्रशासन की सतर्कता के चलते सभा शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई।


